Thursday, October 10, 2013

extratorrent.com अब बंद हो गया है

अभी तक के उपलब्ध जानकारी के अनुसार extratorrent.com अब सब के लिये बंद कर देय गया है।
h33t.com के बाद अब इसको भी बंद कर दिया गया है।
अब अगला कोन सा torrent site सीकार होगा देखते है।

Thursday, November 25, 2010

बहुत ही उपयोगी साइट 1

post2
कुछ बहुत उपयोगी साईट जो मैं हमेसा उपयोग में लाता हूँ आप को बताने जा रहा हूँ.

1.>अपना फ्री साईट बनाने के लिये मैं http://www.110mb.com को उपयोग में लाता हूँ.
इस साईट को उपयोग में लाने के मेरे बहुत से कारन है.
१.> इसमें 110mb तक आप फाइल/डाटा सेव कर सकते हैं.
२> इसमें आप अपना txt ,pdf ,आदि बहुत से फाइल को direct बिना सिस्टम पे सेव किये खोल और एडिट कर सकते हैं.
३.> आपको hacking में इस साईट की बहुत मदत पड़ेगी. जिसके बारे में बाद में बताऊंगा.


2.> किसी भी नए सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिये मैं http://www.filehippo.com को उपयोग में लाता हूँ.
इस साईट को उपयोग में लाने के मेरे बहुत से कारन है.
१.> इसमें नए नए सारे सॉफ्टवेर जैसे vlc,antivirus ,आदि नए version में मिल जाते हैं .
२.>इसमें किसी भी चीज़े को खोजनी की जादा जरूरत नही पड़ती. आसानी से मिल भी जाता है, और इन्स्टाल भी हो जाता है.


3.>नए mp3 गाने को डाउनलोड करने के लिये मैं http://www.songspk.name , http://www.mp3hungama.com को उपयोग में लाता हूँ.
इसमें नए नए गाने अपडेट हमेसा होता रहता है, और मार्केट में आने से पहले हम तक मिल जाता है.
इससे डाउनलोड करना आसन है.

4.>हिंदी में टाइप करने के लिये मैं http://http://hindikalam.com/ को उपयोग में लाता हूँ.
इसे chatting करने के दौरान भी उसे कर सकते हैं.


5.>अगर कंप्यूटर में याहू messenger या gtalk या और भी कई मेस्सेंगेर है जो ना हो तो मैं http://www.meebo.com/ को उपयोग में लाता हूँ.
इसमें आप विडियो chat भी कर सकते हैं.


6.>अगर आपको अपने नाम का सर्च engine बनाना हो तो http://googlemyway.com/ जा के बना सकते हैं.
ये गूगल की तरह काम करता है. लेकिन गूगल की जगह आपका नाम बतायेगा.

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है

मेरे ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत.
यहाँ पे आप आधुनिक जानकारियों के साथ साथ बहुत कुछ  सीख सकते है।
मेरा नाम रीशु राज है।
मैं गया बिहार का रहने वाला हू।
फिलहाल मैं हैदराबाद में php और web designing में टीम लीडर हूँ।